वृष मासिक राशिफल - नवम्बर का वृष राशिफल

नवम्बर, 2024

सामान्य जीवन

इस माह भाग्य पूरी तरह से साथ रहेगा। भाई-बहनों और मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आमदनी अच्छी रहेगी परन्तु संतान पक्ष से थोड़ी परेशानी हो सकती है। यदि आप स्वयं किसी परीक्षा या प्रतियोगिता में बैठ रहे हैं तो सफल होने की पूरी सम्भावना रहेगी। व्यापार में नए अनुबंध या नौकरी में तरक्की की भी प्रबल सम्भावना रहेगी। इन सबके बावजूद पारिवारिक सुख में थोड़ी कमी महसूस कर सकते हैं। जीवन साथी से किसी कारणवश मनमुटाव हो सकता है।

व्यक्तित्व और स्वास्थ्य

यह माह आपके स्वास्थ्य के लिए तो बेहतर है परन्तु आपके जीवन साथी और संतान के लिए ठीक नहीं है। जीवन साथी का स्वभाव थोड़ा उग्रता लिए हुए होगा और उन्हें हड्डियों में दर्द की शिकायत हो सकती है। बच्चे के स्वास्थ्य की भी समस्या परेशान कर सकती है। गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए।

पारिवारिक जीवन

विवाहित लोगों को अपने जीवन साथी से लाभ और विरोध दोनों ही मिलेगा, स्त्री जातकों का सहयोग मिलेगा आपको। पारिवारिक सुख में कमी तो रहेगी परन्तु आपका असीमित धैर्य और किसी भी परिस्थिति में मुस्कुराने की आदत आपको विचलित नहीं होने देगी। संयमित रहना आपका स्वाभाविक गुण है और यही बात आपको हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित करती है। लम्बे समय से किये गए प्रयासों का परिणाम अब आएगा। भाग्य पक्ष बहुत प्रबल रहेगा। जिस कार्य में भी हाथ डालेंगे उसमे सफलता की बहुत अधिक सम्भावना रहेगी। शत्रुओं या विरोधियों को आप अपने प्रबल कूटनीतिक सोच से बुद्धि के बल पर परास्त करने में सफल होंगे और वे दोबारा बहुत लम्बे समय तक सर नहीं उठायेंगे। पुरुष जातकों को स्त्रियों से और स्त्री जातकों को किसी पुरुष से बहुत सार्थक सहयोग मिलेगा। किसी सरकारी या बाहरी कार्य वश यात्रा का योग भी बन रहा है। विवाहित लोग अपने जीवन साथी के साथ उचित व्यवहार रखें और संवादहीनता को ना पनपने दें अन्यथा वैचारिक मतभेद हो सकता है।

धन और वित्त

अचानक धन लाभ होगा, यदि व्यापार में हैं तो कुछ बड़े अनुबंध हाथ लगेंगे। नए निवेश, नए व्यापार, नयी नौकरी के लिए साक्षत्कार तथा किसी भी प्रकार के नए प्रयास के लिए बेहतर समय है। बुद्धि के बल पर लिया गया निर्णय सार्थक परिणाम देगा, परन्तु एक बात का ध्यान रखें कि उसमे दूसरे का विचार शामिल ना हो या दूसरे के विचारों का प्रभाव ना हो। शनि और मंगल का स्थान परिवर्तन पराक्रम को बढ़ायेगा और व्यापार, कार्य स्थल तथा अपने से उच्च अधिकारीयों के बीच आपका दबदबा बढ़ायेगा। आयात-निर्यात, विदेशी कार्य -व्यापार, तथा विदेश यात्रा के लिए भी बेहतर समय है यह।

सावधानी एवं उपचार

भाग्योदय के लिए भगवान गणेश की आराधना करें, उन्हें दूध और दूब अर्पित करें साथ ही सप्ताह के बुधवार को गाय को हरा चारा या रोटी खिलाएं। गर्भवती महिलाएं अपना ध्यान रखें। राहु के निमित्त काली तिल, काला कपड़ा और उड़द दान करें। गरीबों विशेष कर कुष्ठ रोगियों को कम्बल दान करें। योग तथा ध्यान बहुत उपयोगी रहेगा इस समय। रात्रि में हल्का भोजन करें और अच्छी नींद लेने का प्रयास करें। अपने जीवन साथी के साथ समय बितायें और बहते पानी में लाल कपड़े में लपेट कर नारियल बहायें।