इस राशि के प्रेमी जातकों की बात करें तो, आज आपका प्रेमी आपको लेकर कुछ ज़्यादा ही संजीदा रहेगा। जिस कारण आप उनसे परेशानी होकर, उनपर गुस्सा करते दिखाई देंगे। आज दांपत्य जातकों की संतान के साथ, कोई दुर्घटना होने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप, आपके लिए ये समय विशेष खराब रहेगा।